Thumbnails क्या है Thumbnails कैसे अपलोड करते हैं ?
आपने अक्सर देखा होगा कि आप किसी भी Youtube Video देखते हैं तो आपको सामने एक बैनर पोस्टर वीडियो के ऊपर नजर आता है जिसे देखकर या उसके ऊपर लिखी हुई बातों को देखकर आप उस वीडियो पर क्लिक करते हैं l और उस वीडियो को देखते हैं l क्योंकि वही जो बैनर है Thumbnail हैl वह आपको उस वीडियो को देखने के लिए मजबूर कर देता है l उसे ही हम Thumbnail कहते हैं l और यह Thumbnailsआपकी वीडियो के लिए बहुत ही जरूरी होता है lअगर यदि आप अपने views बढ़ाना चाहते हैं l आप अपने चैनल को जल्दी मोनेटाइज करना चाहते हैं l इसके लिए आपको आपकी वीडियो के ऊपर Thumbnails बनाना जरूरी है l जितना अच्छा Thumbnails आपकी वीडियो पर होगा उतने ही ज्यादा विजिटर आपके चैनल पर बढ़ जाते हैं l और उतने ही ज्यादा video के Views बढ़ जाते हैं l
जैसे कि आपको पता चल ही गया होगा की हमारी वीडियो के लिए Thumbnails कितना ज्यादा इंपॉर्टेंट है l Thumbnails कैसे बनाते हैं किसके लिए आप मेरी दूसरी पोस्ट देख सकते हैं l इस पोस्ट में हम बात करेंगे आप youtube videos में Thumbnails कैसे अपलोड कर सकते हैं l चलिए आगे बढ़ते हैं l
Thumbnails कैसे बनाते हैं :
1) सबसे पहले आपको Youyube Open कर लेना है l यूYoutube Open कर लेने के बाद दाएं और ऊपर आपने जिस चैनल को लॉगिन किया हुआ है l उस पर क्लिक करके यूट्यूब स्टूडियो (Youtube Studio) पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया है👇
2) अब आपके सामने Youtube का Dashboard Open हो गया होगा बाईं और आपको Content विकल्प दिखाई दे रहा होगा l आपको Content पर क्लिक करना है l अब आपके सामने Videos की लिस्ट आ जाएगी जिस वीVideos के ऊपर आप Tumbnail ऐड करना चाहते हैं l उस Video के ठीक दाईं ओर Details पर क्लिक करें l नीचे दिखाया गया है👇
3) अब आपके सामने एक विंडो open होगा जहां पर आपको आपकी वीडियो से लिए गए तीन पिक्चर्स Thumbnails के रूप में दिखाए जाएंगे l अगर यदि आप चाहते हैं उनमें से किसी एक पिक्चर्स को लगाना तो उस पर क्लिक करके Save कर सकते हैं l या तो अगर यदि आप चाह रहे हैं कि आप अपना मैनुअली Thumbnail अपलोड करना चाहते हैं l जो कि आप ने डिजाइन किया है l तो आप बाईं औरUpload Thumbnails पर क्लिक करेंगे l नीचे दिखाया गया है👇
4) अब आपने अपने कंप्यूटर पर जहां भी Thumbnails बनाकर रखा हुआ है l वहां पर जाकर Thumbnails को सेलेक्ट करके ओOpen पर क्लिक करें l नीचे दिखाया गया है👇
5) अब दाएं और ऊपर आपको Save का बटन दिखाई दे रहा होगा l उस पर आपको क्लिक करके Save कर देना है l जिससे कि आपके द्वारा अपलोड किया गया Thumbnail पूरी तरह से अपलोड हो जाएगा l नीचे दिखाया गया है👇
6) अब मेन वीडियो क्लिप में भी आपके द्वारा अपलोड किया गया Thumbnail दिखाई देने लगेगा l इसका मतलब यह है कि आपने जो Thumbnails सेट किया है वह पूरी तरह से Save हो चुका है l और अब आप बाहर आ सकते हैं l नीचे दिखाया गया है👇
अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...
➦अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें ➦और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru ,techguru4youऔर DigitalSamadhanको भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
how to upload youtube video Thumbnails, यूट्यूब वीडियो में Thumbnails कैसे लगाते हैं, how to upload youtube video Thumbnails in hindi, how to upload vide thumbnail, how to upload vide thumbnail in hindi,
0 Comments