Subscribe Us

how to use mobile as webcam ll how to connect mobile camera in pc laptop l mobile camera as a webcam

 


दोस्तों अगर यदि आप (WebCam) वेबकैम खरीदना चाह रहे हैं या (WebCam) वेबकैम खरीदने की सोच रहे हैं l (WebCam) वेबकैम महंगे भी आते हैं और सस्ते भी आते हैं l सस्ते वेबकैम में आपको वह क्वालिटी नहीं मिलती जो आपको चाहिए अगर आपको अच्छी क्वालिटी ,अच्छी पिक्चर चाहिए तो आपको बजट भी बढ़ाना पड़ता है l 



अगर यदि मैं आपसे कहूं कि मैं आपको एक ऐसी टिप्स बताऊँ जिससे कि आपको (WebCam) वेबकैम खरीदने की जरूरत ही ना पड़े l अब आप कहेंगे भला ऐसे कैसा हो सकता है l

हमें क्या करना होगा अगर यदि आप बिना इन्वेस्ट किए हुए (WebCam) वेबकैम से भी बेहतर क्वालिटी फ्री में चाहते हैं l आपके पास में जो भी एंड्राइड मोबाइल फोन है आप उसे ही (WebCam) वेब कैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं l कैसे चलिए नीचे जानते हैं l

अगर यदि आप भी महंगे  (WebCam) वेबकैम की खरीदी से बचना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बेहतर तरीका है कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल को ही वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल करें l इसके लिए आपको आपके मोबाइल पर कुछ सेटिंग्स करनी है और मोबाइल पर ऐप इंस्टॉल करना है l और जिस कंप्यूटर या लैपटॉप पर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर भी एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है l और आप बड़े आसानी से ही अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे l तो जानते हैं आपको क्या-क्या करना है जिससे कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल को (WebCam) वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकें l


  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल की कुछ सेटिंग्स कर लेनी है आप जो भी एंड्राइड मोबाइल चला रहे हैं उसमें आपको (Developer) डेवलपर On कर लेना है l और USB Debugging  (Enable) अनेबल कर लेना है l आप इसे कैसे (Enable)अनेबल करेंगे l क्योंकि हर मोबाइल की सेटिंग्स अलग-अलग होती है l आपके मोबाइल का जो मॉडल है आप उसका Debugging अनेबल और  (Developer) डेवलपर ऑन कैसे करते हैं इसकी वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं l 



  • (Developer) डेवलपर ऑन और USB Debugging  (Enable) अनेबल करने के बाद आपको (Play Store) प्ले स्टोर से DroidCam ऐप इंस्टॉल कर लेना है l

                     


  • Droidcam App ओपन करके अगर कुछ सेटिंग्स आ रही हो तो ही इसे सेटिंग कर लेना है l 


  • अब आपको आपके लैपटॉप या पीसी पर DroidCam सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर लेना है उसका लिंक मैं नीचे दे दूंगा आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं आप जिस सिस्टम के अनुसार सॉफ्टवेयर चाहते हैं l
          DroidCam डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें 👇

                      


  • सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर लीजिए अब आपको पीसी ,लैपटॉप पर जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है उसे ओपन कर लीजिए l मोबाइल डाटा केबल मोबाइल पर Insert कीजिए USB केबल पीसी ,लैपटॉप पर कनेक्ट कर दीजिए l



  • अब आप अपने मोबाइल पर Install किए गए App को ओपन करें 


  • अब आपके लैपटॉप, पीसी पर जो सॉफ्टवेयर आपने ओपन करके रखा हुआ है l USB का चयन करें और उसे रिफ्रेश करें l 

  • आपको आपके मोबाइल का मॉडल नंबर वहां पर शो करेगा l Start पर क्लिक करें l



  • अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज दिखाई देगा Alwasys allow this computer  for debugging परमिशन देने के लिए उस पर टेब  करें l Allow पर टेब कर दें l




  • आप अपने DroidCam App को ओपन करें l अब आप दोबारा से पीसी ,लैपटॉप पर रिफ्रेश करें और Start पर क्लिक करें l आप देखेंगे आपका एंड्राइड मोबाइल कैमरा कार्य करने के लिए पूरी तरह रेडी है l





इस तरह से आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को (Webcam) वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं l और महंगे (Webcam) वेबकैम के खर्चे से बच सकते हैं l




अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

    Post a Comment

    0 Comments