Subscribe Us

how to remove footer credit link from blogger template ll कीसी भी Blogger Template का Credit Remove करे ll अपने एंड्राइड मोबाइल कैमरे को वेबकैम बनाएं

 


अगर यदि (Blogger) ब्लॉगर में आपकी वेबसाइट है और आपने रेडीमेड (Blogger Template) ब्लॉगर टेंप्लेट उसमें इंस्टॉल कर रखी है l और उस (Template) टेंपलेट्स में आप को सबसे नीचे फूटर में क्रेडिट नेम दिखाई दे रहा होगा और उसमें एक लिंक भी दी होगी जिसे क्लिक करने पर उस (Template) टेंप्लेट की वेबसाइट या उस टेंपरेट का जो Owner है l उसके पेज पर रीडायरेक्ट हो रही होगी l अब आप (Footer Credit Romove) फूटर क्रेडिट रिमूव कैसे कर सकते हैं l और (Footer) फूटर में आप अपना नाम या अपनी वेबसाइट का नाम ,अपनी वेबसाइट का URL कैसे दे सकते हैं आज पोस्ट में हम बात करेंगे l


आज बात इस टॉपिक पर बात करेंगे 


👉 फूटर क्रेडिट क्या होता है ( What is Footer Credit )

👉 फूटर क्रेडिट से क्या प्रभाव पड़ता है ( What is the effect of footer credit )

👉 फूटर क्रेडिट क्यों चेंज करना चाहिए ( Why should you change footer credit? )

👉 फूटर क्रेडिट कैसे हटाते  हैं ( How to Remove Footer Credit )



फूटर क्रेडिट क्या होता है ( What is Footer Credit )

आपने अपने ( Blogger Website ) ब्लॉग वेबसाइट पर रेडीमेड टेंपलेट लगाई हुई है तो आप सबसे नीचे एंड पर देखेंगे आपको ( Footer Credit Name ) फूटर क्रेडिट नेम और लिंक शो हो रही होगी l इसे ही ( Footer Credit ) फूटर क्रेडिट कहा जाता है l 👇नीचे दिखाया गया है




फूटर क्रेडिट से क्या प्रभाव पड़ता है ( What is the effect of footer credit )


अगर यदि प्रभाव की बात करें तो आपने Blogger में वेबसाइट किसी कारण से ही बनाई होगी ज्यादातर वेबसाइट बनाने का कारण उससे अच्छी पैसे की कमाई का होता है l और आपने भी यही सोचकर ( Blogger ) ब्लॉगर में अपनी वेबसाइट बनाई होगी l और आप उस पर अच्छी खासी मेहनत भी कर रहे हैं l लेकिन अगर यदि आपने ( Footer Credit ) फूटर क्रेडिट रिमूव नहीं किया तो आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के चांस काफी कम हो जाते हैं l या यूं कह लीजिए ऐडसेंस अप्रूवल मिलता ही नहीं है l


क्योंकि नीचे  क्रेडिट नेम कुछ और होता है और उस पर जो लिंक दी होती है वो रिडायरेक्ट किसी दूसरी वेबसाइट पर होती है l जो कि गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के अगेंस्ट है l 


गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आपको आपके पोस्ट में या आपकी वेबसाइट में कोई भी ऐसे लिंक नहीं होना चाहिए जो कि किसी दूसरे की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट हो रही हो l वारं आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा l 

दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है आपकी वेबसाइट पर फूटर क्रेडिट नेम आपका हो या आपकी वेबसाइट का नाम हो और उसमें आपकी वेबसाइट का URL हो l जिससे कि अगर यदि कोई क्लिक करता है तो आपकी उसी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो l यही दो सबसे बड़ा कारण है l


फूटर क्रेडिट क्यों चेंज करना चाहिए ( Why should you change footer credit? )

( Footer Credit ) फूटर क्रेडिट चेंज करने के पीछे सबसे बड़ा रीजन गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल (Google Adsense Approval ) होता है l अगर यदि आप इसे चेंज कर देते हैं तो आपका वेबसाइट प्रोफेशनल दिखने  के साथ-साथ इसमें आपको  गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के चांसेस सबसे ज्यादा बढ़ जाते हैं l


फूटर क्रेडिट कैसे हटाते  हैं ( How to Remove Footer Credit )

(Footer Credit) फूटर क्रेडिट बहुत ही आसानी से आप हटा सकते हैं और उसकी जगह आप अपने वेबसाइट का नाम या अपना नाम और अपनी वेबसाइट का URL डाल सकते हैं l  चलिए नीचे जानते हैं l

  • सबसे पहले आपको आपकी वेबसाइट के (Footer Credit) फूटर क्रेडिट पर आ जाना है और कोई भी 2 Word  कॉपी कर लेना है l जैसा कि मैं सबसे फर्स्ट 2 Word (Crafted with) सिलेक्ट करके उसे कॉपी कर लेता हूं l  👇नीचे दिखाया गया है



  • ब्लॉगर पर जाना है l लेफ्ट में नीचे Theme पर क्लिक करना है और एरो ⛛ पर क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करना है l 👇नीचे दिखाया गया है






  • अब आप को Ctrl+F प्रेस करना है जिससे कि Find बॉक्स ओपन हो जाएगा l आप आपने जो टेक्स्ट आपके वेबसाइट Footer से कॉपी किया था l उसे यहां पर पेस्ट करना है l पेस्ट करने के लिए Ctrl+V का उपयोग करें l एंटर करें अब आपने जो टेक्स्ट सर्च किया है वह आपको दिखाई देगा l 👇नीचे दिखाया गया है

  • आपको नीचे पहले से मौजूद फूटर क्रेडिट की जानकारी दिखाई दे रही होगी l मैंने उसे पीले रंग में हाईलाइट किया हुआ है l आप थोड़ा ऊपर चलेंगे तो आपको Container row लिखा हुआ दिखाई देगा l 👇नीचे दिखाया गया है

  • अब आपको Container row के बाजू में कर्सर "l" ला कर दो बार Enter प्रेस करना है l

  • नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आपको Footer Remove Code डाउनलोड करना है और इसे Notepad पर ओपन करना है l Notepad ओपन करने के बाद पूरा Code सेलेक्ट करें l और उसे कॉपी करें l



  • वापस से आपको ब्लॉगर पर आना है और Container row के बाजू में जो आपने दो बारा Enter प्रेस किया है l इंटर प्रेस करने के बाद वहीं पर आपको इस Code को Past कर देना हैं l 👇नीचे दिखाया गया है

                        

  • अब आपको Copyright (c) 2020 की जगह आप अपने अनुसार पर 2021-22 डाल सकते हैं l  मैं यहाँ  2021 डाल देता हूं l 

  • और " Tech Guru 4 You " URL की जगह  आपको आपका वेबसाइट का URL कॉपी करके पेस्ट कर देना है l बाजू में " TechGuru4You" नाम की जगह आपको आपके वेबसाइट का नाम दे देना है l 👇नीचे दिखाया गया है


  • अब आपको इसे Save करना है लेकिन Save करने से पहले आपको नीचे आना है l यानी कि आपने जो अभी नया कोड पेस्ट किया है उसके नीचे आपको पुराना Footer Credit Name नजर आ रहा होगा l पुराने Footer Credit के नीचे आपको इसे Close करना  है l
  • इसे Close करने  के लिए सबसे नीचे आपको </div> नजर आ रहा होगा l इसके बाद में आपको Enter प्रेस करना है l और इसके नीचे पुनः इस </div> कोड को टाइप कर दें l और Save पर क्लिक करें l अब आप का कोड "successful " save हो जाएगा l



  • आप अपने वेबसाइट को Reload/Refresh कीजिए और अब आप सबसे नीचे देखेंगे आपका Footer Credit Remove हो चुका है l और Copyright भी चेंज हो चुका है l साथ ही साथ आपने जो ( Footer Credit Name ) फूटर क्रेडिट नेम और URL दिया है वहां पर वह आ चुका है l



इस तरह से आप अपनी वेबसाइट मैं से Footer Credit Remove कर सकते हैं l



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.

    how to remove footer credit link from blogger template,कीसी भी Blogger Template का Credit Remove करे,how to remove footer credit,remove footer credit,footer credit,how to remove footer credit link from blogger,remove footer credit any blogger template,कीसी भी blogger template का credit remove करे,blogger template,footer credit,footer,remove footer,blogger,template,techisrail,tech israil,how to change blogger template,blogger template,blogger tutorials,how to,remove copyright credit,remove credit links,footer,credit,link,remove,change,modify,replace,edit blogging blog youtube seo, blogging tips and tricks, youtube tips and tricks, youtube, blogging,remove footer credit from blogger templates,blogger templates se footer credit kaise hataye,blogger,blogging guide by niraj yadav,how to remove footer credit link from any blogger template,blogger footer se naam kaise hatate hain,blogger me footer credit kaise hatate hain,imran guru,imran guru tips,

    Post a Comment

    0 Comments