Subscribe Us

Create Adsense Account & Apply for Adsense approval ll गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं ll Blog के लिए ऐडसेंस अप्रूवल कैसे लेते हैं

 


 अगर यदि आप गूगल ऐडसेंस के लिए Approval लेना चाहते हैं तो आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है कैसा अप्रूवल के लिए अप्लाई करेंगे आज  बात करेंगे 


आज हम बात करेंगे 

  • Google Ads क्या होता है l 
  • गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है 

  • गूगल ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बनाते हैं

  • ब्लॉक पर गूगल ऐडसेंस  कैसे लेते हैं

तो आगे बढ़ने से पहले हम इसके बारे में डिटेल से से जान लेते हैं

दोस्तों अगर यदि आपका ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल है l जाहिर सी बात है कि आप इसके माध्यम से पैसा कमाना जरूर चाहते होंगे l पैसे कमाने के बहुत सारे जरिए होते हैं आप Paid प्रमोशन भी लेकर पैसा कमा सकते हैं l लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपने ब्लॉग में गूगल के ऐड लगा कर कैसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं l


आज लगभग 70 to 90%  इंटरनेट की मदद से लोग गूगल पर सर्च करके अपनी हर समस्या का समाधान प्राप्त करना चाहते हैं l ऐसे में लोगों की समस्या के समाधान देने में कामयाब होते हैं तो आपके लिए Blog एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है l आपने किसी Niche पर Blog बनाया होगा और उसमें आर्टिकल भी लिखेंगे जो कि लोगों की समस्या का समाधान करने में कारगर भी होंगे l आप लोगों का भला कर ही रहे हैं तो उसमें आपका भी भला होना चाहिए l आप इसमें यानी कि अपने ब्लॉग में गूगल ऐड लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं l


Google Ads क्या होता है 

देखिए गूगल एड्स गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपके ब्लॉग वेबसाइट पर दिखाए जाने वाले एडवर्ट डाइस एडवर्टाइज जिसे आप बैनर के रूप में दिखा सकते हैं गूगल ऐड कहलाते हैं आप इन गूगल एड्स को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

कोई भी कंपनी या बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट को पब्लिक तक पहुंचाने के लिए उन प्रोडक्ट को प्रमोट करती है l और प्रमोशन का जरिया इंटरनेट के थ्रू करवाती है और इसमें सबसे अच्छा प्लेटफार्म गूगल एडवर्ड (Google adwords) है l 

अगर यदि कोई भी कंपनी को अपना प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना है तो गूगल के ब्रांड गूगल एडवर्ड (Google adwords) के प्लेटफार्म में जाकर अपने अनुसार ऐड चला सकती हैं l गूगल एडवर्ड (Google adwords)  एडवरटाइजर्स (advertiser) के लिए बनाया गया एक प्लेटफार्म है जहां पर एडवरटाइजर्स (advertiser) अपने अनुसार उसे इस्तेमाल कर सकता है कि वह कितना Ads चलाना चाहता है कौन-कौन से Ads चलाना चाहता है कहां पर Ads चलाना चाहता है किस Age को टारगेट करना चाहता है यह सभी चीजें एडवरटाइजर्स (advertiser) को  गूगल एडवर्ड में मिल जाती है l


दूसरी और अगर यदि हम बात करते हैं (Google Adsense) की तो गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) पब्लिशर के लिए बनाया गया है l पब्लिशर यानि  की जो एडवरटाइजर्स के प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म में लगाकर उस प्रोडक्ट को प्रमोट करता है पब्लिशर कहते हैं l


जैसे - आपके ब्लॉग वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट ने Ads चलाया है तो फ्लिपकार्ट यहां एडवरटाइजर्स कहलाएगा l आपने फ्लिपकार्ट Ads आपके वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर चलता है तो आप यहां पर पब्लिशर कहलाते हैं l यह दो अंतर होता है एडवरटाइजर्स और पब्लिशर का यानी कि गूगल एडवर्ड और गूगल ऐडसेंस के बीच का अंतर l 


फ्लिपकार्ड यहां पर गूगल एडवर्ड की मदद से ऐड चलाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार किया और आपने गूगल ऐडसेंस की मदद से उनके इस प्रोडक्ट को अपने प्लेटफार्म पर प्रमोट किया l इसमें दोनों का ही फायदा होगा l एडवरटाइजर्स का प्रोडक्ट प्रमोट भी होगा और ऑडियंस तक उसके प्रोडक्ट्स पहुंचेंगे भी और आपका भी यहां पर फायदा होगा आपके ऑडियंस भी बढ़ेगी और आपको ऑडियंस से कमाई भी होगी l


  • गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है 
अगर यदि आप गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आपको निम्न चीजों की जरूरत होगी और यह बहुत ही जरूरी है बिना इन चीजों के आपको ऐडसेंस का प्रबल नहीं मिलता l

अगर यदि आप ब्लॉक वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस का पूरा लेना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है और नीचे बताई गई सभी बातों  का सही से पालन करना है l

ब्लॉग के लिए ऐडसेंस अप्रूवल

Premium domain - आपके पास में प्रीमियम (Premium domain) डोमेन होना चाहिए 
                      
जैसे -  ( .Com /.in / .co.in )  इनमें आप को ऐडसेंस मिलने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं l

SSL Certificate - आपके Domain के साथ एसएसएल सर्टिफिकेट (SSL Certificate) होना चाहिए एसएसएल सर्टिफिकेट (SSL Certificate) क्या होता है l

SSL Certificate अगर यदि आपके वेबसाइट पर है तो आपकी वेबसाइट सिक्योर होती है l जिस पर आपको गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के अप्रूवल जल्दी मिलता है l और गूगल ऐडसेंस के लिए यह SSL Certificate लेना जरूरी है बिना SSL Certificate के ऐडसेंस का Approval नहीं मिलता l 

SSL Certificate आप लोगों ने देखा ही होगा जब आप वेबसाइट ओपन करते हैं तो सिक्योर वेबसाइट में Https:// लिखा होता है यह SSL Certificate के साथ आता है l और वेबसाइट में सिर्फ Http://  लिखा हो इसका मतलब है की वेबसाइट सिक्योर नहीं है l और SSL Certificate के दायरे में नहीं आती है तो आपके पास में SSL Certificate होना अनिवार्य  है l

post - आपके Blog में कम से कम 25 से 30 पोस्ट डाले होने चाहिए और सभी पोस्ट यूनिक होने चाहिए यूनिक मतलब कहीं से भी कॉपी पेस्ट किया हुआ आर्टिकल ना हो आपको आर्टिकल लिखने से पहले उस आर्टिकल के बारे में जानना होगा और अपने अनुसार इस आर्टिकल को लिखना होगा आप इसमें थोड़ा बहुत दूसरी वेबसाइट का अनुभव लेकर अपना कंटेंट ऐड कर सकते हैं l और आपने जितने भी आर्टिकल लिखे हैं हर पोस्ट में आपका आर्टिकल कम से कम 1000 वर्ड का होना चाहिए 1000 वर्ड यानी कि Adsense Approval मिलने के चांसेस अधिक हो जाते हैं l इसलिए आप कोशिश करें कि आप 1000 Word में ही एक पोस्ट को कंप्लीट करें l

Template - आपको आपके Blog में ऐसी Template का इस्तेमाल करना है जोकि गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड हो और साथ ही साथ रेस्पॉन्सिव भी हो रेस्पॉन्सिव मतलब आपकी वेबसाइट मोबाइल ,टैब, लैपटॉप, डेस्कटॉप सभी में अच्छे से वर्क करती हो l अन्यथा आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता l इसलिए Blog टेंपलेट बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है अगर यदि आप ऐडसेंस का Approval लेना चाहते हैं l

pages - आपको आपके वेबसाइट के लिए कुछ Pages बनाने जरूरी होते हैं जैसे कि Privacy policy, Disclaimer, terms & conditions, Contact us, About us, Sitemap इतने पेज बनाने आपको जरूरी होते हैं l अगर यदि आप ऐडसेंस का प्रॉपर लेना चाहते हैं l और इन पेजेस के लिंक को अपनी वेबसाइट में शो करने होते हैं l नीचे दिखाया गया 👇




Logo - आपके ब्लॉग वेबसाइट का Logo लगाना ज़रूरी होता है l आप कोई भी logo कॉपी करके मत लगाएं वरना आपको कॉपीराइट क्लेम आएगा जिसके कारण ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा l आपको आपके ब्लॉग  का लोगो खुद तैयार करना है l और रेस्पॉन्सिव टेंप्लेट में डेक्सटॉप और मोबाइल दोनों ही logo अपलोड कर देना है l जिससे कि डेक्सटॉप वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों में ही आपका logo दिखाई दे l

Google Search Console - गूगल सर्च कंसोल में आपको आपका वेबसाइट लिंक करना है और हर पोस्ट को गूगल पर Lst करना है जिससे कि आपका हर पोस्ट गूगल पर सर्च करने पर दिखाई देगा और आपके वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ेगी वेबसाइट रैंकिंग जितनी ज्यादा होगी उतने ही चांसेस ऐडसेंस अप्रूवल के बढ़ जाते हैं l

ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें 

👉अगर यदि आपने Domail Buy करके रखा है तो आपका डोमेन रीडायरेक्ट होना चाहिए l

जैसे -  www.abc.com एंड abc.com दोनों ही कंडीशन में आपकी वेबसाइट Open होनी चाहिए l किसी प्रकार का ब्लैंक पेज ओपन ना हो या Error ना आता हो
 l अन्यथा ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट किया जा सकता है l आपने जहां से डोमेन Buy किया है वहां से आप अपने डोमेन को रीडायरेक्ट कर सकते हैं l


👉 आपने अपने किसी भी पोस्ट में डाउनलोड कर लिंक ना दे कर रखा हो l अगर यदि आपने डाउनलोड कर लिंक दे रखा है तो उसे अलग कर दीजिए ऐसी कंडीशन में ऐडसेंस का Approval  नहीं मिलता l अगर यदि एक बार Adsense का Approval मिल जाता है तब आप दोबारा से डाउनलोड लिंक को वहां रख सकते हैं l

👉 आपके वेबसाइट टेंप्लेट या पोस्ट में कोई भी ऐसा लिंक ना दिया हो जिस पर क्लिक करने पर वह किसी दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होती हो l अगर ऐसा है तो आप उस लिंक को तुरंत ही Remove करें l Website Template  में  भी यह लिंक हो सकती है lआपके पोस्ट में भी डाउनलोड लिंक आपके द्वारा दी गई हो सकती है या कोई वीडियो जो आपने आपके पोस्ट पर दे रखी हो l

👉 आपको आपकी पोस्ट में कोई भी ऐसा आर्टिकल नहीं डालना है या कोई भी ऐसा post नहीं करना है जो कि ऐडसेंस की पॉलिसी को तोड़ता हो या उसके खिलाफ हो lजैसे कि एडल्ट्स Key words,  एंड एडल्ट्स नॉलेज, क्रैक key , Sex related, सॉफ्टवेयर ट्रैकिंग etc. 


  • गूगल ऐडसेंस का अकाउंट कैसे बनाते हैं
मैं यहां आपको 2 तरीके से ऐडसेंस का अकाउंट बनाने का तरीका बताऊंगा पहले तरीके में आप ऐडसेंस वेबसाइट से ही अकाउंट बना सकते हैं l और दूसरे में आप ब्लॉगर में जाकर ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं

 तरीका नंबर 1 :- 

सबसे पहले आपको Google Adsense की  वेबसाइट पर आ जाना है और Sign up पर क्लिक करना है l नीचे दिखाया गया 👇




आपका आपका वेबसाइट का URL यहां दे देना है जिस वेबसाइट के लिए आप ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं l नीचे Email ID को टाइप कर देना है जिस Email ID से आप अपना ऐडसेंस अकाउंट को एक्सेस करना चाहते हैं l नीचे अगर यदि आप किसी प्रकार की हेल्प लेना चाहते हैं अपने ईमेल आईडी पर तो YES पर क्लिक कीजिए या तो फिर NO पर क्लिक कीजिए l मैं आया YES पर क्लिक करूंगा फिर Save and Continue पर क्लिक कीजिए l नीचे दिखाया गया 👇



जिस  वेबसाइट का आपने यहां URL दिया हुआ है अगर आप उसी वेबसाइट URL के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो Continue in Blogger पर क्लिक करें अगर यदि आप डिफरेंट URL देना चाहते हैं  तो Use Different URL पर क्लिक करें l मैं Same URL के साथ आगे बढ़ना चाहूंगा इसलिए मैं Continue in Blogger पर क्लिक करूंगा l नीचे दिखाया गया 👇

आपका ऐडसेंस अकाउंट बन चुका है अब आप Adsense में पूछी जा रही जानकारी भर दें l ऐडसेंस पूरी जानकारी के लिए मेरा यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखना ना भूलें वहां पर मैंने पूरी जानकारी बताई हुई है l आपका पेमेंट एड्रेस डिटेल वहां पर भर देना है l जब आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा तब आप आपके बैंक अकाउंट की जानकारी वहां पर दे देनी है l जिस बैंक खाते में आप पेमेंट लेना चाहते हैं l


तरीका नंबर 2 :- 

  • ब्लॉक पर गूगल ऐडसेंस  कैसे लेते हैं
आप ब्लॉगर पर जाइए Earnings पर क्लिक कीजिए फिर Creat Adsense Account पर क्लिक कीजिए l  नीचे दिखाया गया 👇



आपको आपके Website का URL दे देना है जिस Website के लिए आप ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैंl  नीचे Email ID टाइप कर देना है जिस ईमेल आईडी से आप ऐडसेंस अकाउंट एक्सेस करना चाहते हैं l किसी भी प्रकार की mail पर हेल्प लेना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक कीजिए अन्यथा No पर क्लिक कीजिए l फिर Save and Continue पर क्लिक कीजिएl  नीचे अपना कंट्री का चयन कीजिए l टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स ☑ को चेक मार्क कीजिए और Creat Account पर क्लिक कीजिए l नीचे दिखाया गया 👇



Get Started पर क्लिक कीजिए l नीचे दिखाया गया 👇



अब आपको Payment Address Details फॉर्म दिखाई देगा वहां पर आपको आप से पूछी जा रही जानकारी दे देनी है आपको पेमेंट किस  पते पर मंगाना चाहते हैं उस पते की पूरी जानकारी दे देनी है l कुछ दिन बाद आपको इस पते पर  एक pin सेंड किया जाएगा उस pin को आप  गूगल ऐडसेंस पर वेरीफाई कर सकते हैं l फॉर्म भरने के बाद  Submit पर क्लिक करें l



अब आप को एक मैसेज दिखाई देगा की  आपने सफलतापूर्वक ऐडसेंस अकाउंट बना भी लिया है और आपने अपनी वेबसाइट के लिए सफलतापूर्वक ऐडसेंस अप्रूवल अप्लाई कर दिया है l 




इसी  प्रकार का एक मैसेज आप आपके ब्लॉगर पर जाकर Earnings पर क्लिक करें और वहां पर भी आप देख सकते हैं l इस मैसेज में आपको बताया गया है कि आपका ब्लॉग अंडर रिव्यु पर है l आपके Blog की जांच की जाएगी और आप को  जल्द ही Email पर बता दिया जाएगा l आपको कम से कम 2 हफ्ते भी लग सकते हैं l

तो यह कि वह दोनों विधि जिनके माध्यम से आप ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं और ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं l



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
    blogger,blogging tips and tricks,blogging tips and tricks for beginners,blogging tips in hindi,website design,website design in hindi,blogger templates,imran guru,imran guru blogging tips,adsense approval,google adsense,google adsense approval,apply for adsense,apply for google adsense,apply for google adsense for blogger,how to create google adsense account,how to create adsense account,how to create adsense account for blogger,create adsense account,blogging blog youtube SEO, blogging tips and tricks, youtube tips and tricks, youtube, blogging, Create Adsense Account, Apply for Adsense approval,blogger,blogging tips and tricks,blogging tips and tricks for beginners,blogging tips in hindi,website design,website design in hindi,blogger templates,imran guru,imran guru blogging tips,adsense approval,google adsense,google adsense approval,apply for adsense,apply for google adsense,apply for google adsense for blogger,how to create google adsense account,how to create adsense account,how to create adsense account for blogger,create adsense account, adsense ke liye kaise apply karte hain, google adsense ke liye kaise apply karen,adsense account create,google adsense,adsense account,adsense account kaise banaye,create adsense account,create adsense account for youtube,google adsense account,how to create google adsense account,how to create adsense account,how to open an adsense account,adsense for youtube,link adsense account to youtube,adsense link to youtube,how to link adsense to your channel,monetization,adsense,Imran Guru, Imran Guru Tips,

    Post a Comment

    0 Comments