Subscribe Us

how to create Facebook page ll Facebook business page ll फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं

#FacbookPage #ImanGuru 


दोस्तों फेसबुक पेज क्या है इसे कैसे बनाते हैं यह किस काम आता है इन सभी चीज के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे





फेसबुक आज पूरी दुनिया में बहुत ही तेजी से फैला हुआ नेटवर्क है l इसमें आपको अच्छी ऑडियंस देखने के लिए मिल जाती है lअगर यदि आपका कोई भी बिजनेस है या फिर आपका यूट्यूब चैनल है  या फिर आप किसी भी प्रकार कोई भी कार्य करते हैं l चाहे वीडियो बनाने का चाहे सिंगिंग का हो चाहे कोई भी किचन से रिलेटेड हो या फिर अन्य कार्य हो lअगर यदि आप उसे फेसबुक के साथ शेयर करते हैं तो आपको अच्छी खासी ऑडियंस का रिस्पांस सहयोग देखने के लिए मिलता है l इसलिए फेसबुक पर आज लगभग सभी छोटी-बड़ी कंपनियां अपना बिजनेस पेज बना करके ऑडियंस को रिझाने में लगी हुई है l तो ऐसे में भला आप पीछे क्यों रहें आप भी फेसबुक पेज बनाकर के अपने वीडियोस पोस्ट Facebppk page पर अपलोड करें और पोस्ट करें जिससे कि आपको भी ऑडियंस का भरपूर सहयोग मिलता रहे l


फेसबुक पर कैसे बनाते हैं

Facebook page बनाने के लिए आपके पास में Facebook का अकाउंट होना अनिवार्य है lतभी आप उसमें Facebook Page बना पाएंगे l फेFacebook Page बनाना बहुत ही आसान है l इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र से Facebook ओपन कर लेना है lऔर आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से सबसे पहले Facebook का अकाउंट क्रिएट कर लीजिए l जैसे ही आपका Facebookअकाउंट क्रिएट हो जाता है l तब आप Facebook Page बना सकते हैं lअपने Facebook अकाउंट की मदद से l


Facebook page बनाने के लिए

1) फेसबुक पर अकाउंट बनाकर फेसबुक पर लॉग इन कर लेना है l

2) अब आपको आपकी प्रोफाइल पर दाएं और ऊपर (+) का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक         करना है l और क्लिक करने के बाद नीचे Page पर क्लिक कर देना है lनीचे दिखाया गया है👇






3) अब आपको यहां पर आपका Facebook बिजनेस पेज क्रिएट करना है l
   
   जैसे :-  Page Name - आप अपना फेसबुक पर किस नाम से बनाना चाहते हैं l नीचे कैटेगरी में              आपका पेज किस कैटेगरी के अंतर्गत आता है उस कैटेगरी को सेलेक्ट कर लीजिए l जैसे                 कि अगर यदि मैं वीडियो बनाता हूं तो मेरा जो कैटेगरी है (वीडियो क्रिएटर )पर आता है                   तो मैं वीडियो क्रिएटर का चयन लूंगा l इसी प्रकार से कई सारी कैटेगरी दी हुई हैं आप                     उनका चयन कर सकते हैं lनीचे डिस्क्रिप्शन में आपने इस पेज को बनाया है उसका रीजन               क्या है l आप अपने Facebook Page की थोड़ी सी जानकारी  नीचे डिस्क्रिप्शन में जरूर               डालें l उसके बाद नीचे Create Page पर क्लिक करें l दाएं और आपका पेज नेम भी 
              Show करेगा l नीचे दिखाया गया है👇




4) अब अगर यदि आप अपना मोबाइल  नंबर व्हाट्सएप नंबर यहां पर लिंक करना चाहते हैं l              जोड़ना चाहते हैं शेयर करना चाहते हैं l तो दे सकते हैं या तो फिर ऊपर क्रॉस ✖ पर क्लिक करके        आप इसे Skip भी कर सकते हैं l  नीचे दिखाया गया है👇




5) अब आपका पेज यहां पर बनकर तैयार हो चुका है l अब यहां पर आपको कुछ इंफॉर्मेशन देनी         है l जैसे कि आप यहां पर Cover Page और Profile पर अपना पिक्चर लगा सकते हैं lसबसे         पहले हम Profile पर अपनी पिक्चर्स लगाते हैं l प्रोफाइल पर पिक्चर लगाने के लिए आपको           प्रोफाइल के नीचे बने हुए कैमरे पर क्लिक करना है l और Edit Profile Picture पर क्लिक           कर देना हैl जैसे कि मैंने पहले से ही अपनी पिक्चर्स बना करके रखी हुई है कि मुझे अपने               Facebook Page के लिए कौन सी पिक्चर लगानी है l तो मैं यहां पर उसका चयन करके उसे         सेट कर दूंगा l ठीक इसी प्रकार आप भी अपना प्रोफाइल पिक्चर जो भी रखना चाहते हैं उसे           सेलेक्ट करके अपलोड कर दीजिए l नीचे दिखाया गया है👇





6) इसी तरह से कवर पिक्चर पर भी फोटो लगाने के लिए Edit पर क्लिक करके Upload Photo        पर क्लिक करेंगे l और पिक्चर लगा सकते हैं l यहां पर आपको अगर यदि इसका Cover phoro      Size नहीं पता तो आप Google पर सर्च करके इसका कवर पेज इमेज ले सकते हैं l फेसबुक        कवर पेज इमेज साइज भी जान सकते हैं lऔर अपने अनुसार कवर पेज बना सकते हैं lआप चाहे      तो Create Slidedshow में क्लिक करके स्लाइड शो पिक्चर्स लगा सकते हैं l या तो आप अपने      एल्बम पिक्चर जो कि फेसबुक पर अपलोड हैं उसका चयन भी कर सकते हैं l मैं यहां पर                Upload Photo पर क्लिक करता हूं l क्योंकि मैंने यहां पर पहले से ही                                        Cover Banner बनाकर रखा हुआ है l  नीचे दिखाया गया है👇




7) अब Crate User Name पर क्लिक करके आप अपना Facebook Page User Id बना              सकते हैं l User ID बनाने के लिए आपका User Name यूनिक होना चाहिए l मतलब कि किसी      और का पहले से उसी नाम का User Name नहीं होना चाहिए वरना आपका User ID नहीं            बनेगा आप चाहे तो आगे पीछे कुछ भी एक्स्ट्रा ऐड करके User ID बना सकते हैं l User Id            बनाने के लिए आपको Create User Name पर क्लिक करना है l User Name डालना है और      अगर यदि वह Available है तो दाएं और आपको हरे रंग का राइट टिक ✅नजर आ जाएगा          फिर आप Create User Name पर क्लिक करेंगे l जिससे कि आपका User ID बनकर तैयार        हो जाएगा l अगर किसी प्रकार का Error आता है तो आप इसे कम से कम 15 से 20 दिन के          बाद पुनः प्रयास कीजिए l क्योंकि आपने अभी नया पेज क्रिएट किया है तो हो सकता है कि              आपका यूजरनेम अभी क्रिएट ना हो l नीचे दिखाया गया है👇





8)  अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका हैl तो आप Home में जाकर के सभी        प्रकार के पोस्ट देख सकते हैं l Live में जा कर के आप Video Live आ सकते हैं l Videos में        क्लिक करके आप Videos को Upload कर सकते हैं l Group में क्लिक करके आप ग्रुप बना        सकते हैं l और ग्रुप देख सकते हैं l More में  क्लिक करके और अधिक सर्वेश का लाभ ले               सकते हैं l नीचे दिखाया गया है👇





9) Add A Button पर क्लिक करके आप अपने अनुसार बटन का चयन करके उसे सेट कर सकते      हैं l कि आप अपने विजिटर को अपने पेज पर किस 
 प्रकार की सर्विस दे रहे हैं l उस प्रकार का        आप यहां पर बटन चयन कर सकते हैं l जिससे कि आपसे विजिटर को आपके पेज पर  वही             बटन दिखाई देगा l  नीचे दिखाया गया है👇






10) Promote पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट या वीडियोस को Promote कर सकते हैं जिससे        कि आपको फेसबुक को  कुछ अमाउंट देना होता है l यह अमाउंट फिक्स नहीं होता है यह              लोकेशन पर और ऑडियंस पर डिपेंड करता है कि आपको कितना चार्ज फेसबुक को देना              होगा l जो कि एक प्रमोशन Fees है l Promote करने के लिए आप किसी भी कंट्री पर अगर          यदि पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो कंट्री ,स्टेट, सिटी ,लोकेशन के द्वारा उस पोस्ट को उस जगह            पर दिखा सकते हैं l जिससे कि वहां की ऑडियंस आपके पोस्ट को देखकर आपके और                आपके आपके प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होती है l नीचे दिखाया गया है👇





11) अब आता है सबसे इंपोर्टेंट पार्ट जो होता है Facebook Post आप अपने फेसबुक पेज पर              कैसे कोई भी आर्टिकल TXT या वीडियो पोस्ट डाल सकते हैं l तो उसके लिए आपको                    Create Post पर क्लिक करना है l अब आप यहां फोटो वीडियो या मैसेज टाइप करके आप          पोस्ट को लिखकर उसे पोस्ट कर सकते हैं l और उसे अपनी ऑडियंस को दिखा सकते हैं अगर        यदि आपके फेसबुक पेज पर फ्रेंड है तो आप उन्हें इस पेज के लिए इनवाइट भी कर सकते हैं l



इस प्रकार से बड़ी ही आसानी से आप अपना फेसबुक पेज बनाकर के आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं l



अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻




  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.


    Post a Comment

    0 Comments