Subscribe Us

How to start Blog Full tutorial ll blog website Kaise banate hai ll Blog Account Kaise create kare.

 #BloggerTutorial #ImranGuru #Blog



आज हम इन टॉपिक के बारे में बात करेंगे 

ब्लॉग क्या है - What is Blog in hindi 

➤ ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या करना होगा

➤ ब्लॉग  में कितना इन्वेस्टमेंट होता है 

➤ ब्लॉग  टॉपिक 

➤ ब्लॉग  कैसे लिखते हैं 

➤ ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं

 ➤ ब्लॉग का अकाउंट कैसे बनाते हैं 

ब्लॉग क्या है - What is Blog in hindi :

 ब्लॉग एक ऐसा वेबसाइट होता है जिसे हर थोड़ी देर में अपडेट किया जा सकता है l इसमें कई सारे कांटेक्ट अलग-अलग लोगों के द्वारा शेयर किए जाते हैं lऔर वह उस जानकारी को आपको एक आम तौर पर बातचीत करने वाली शैली के तौर पर दिखाता है l  

इसका उद्देश्य ज्यादातर लोगों को अपनी और आकर्षित करना है  चाहे वो छोटी चीज हो या बड़ी चीज हो l बिजनेस कारोबार को बढ़ाना हो लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना भी ब्लॉक के अंतर्गत आता है l उसका असल नाम Web Log  है लेकिन हम  शॉर्ट में Blog कहते हैं lअसल में एक पेज होता है जिसमें लोग अलग-अलग तरह के कांटेक्ट लिखते हैं और अपना नॉलेज दूसरों के साथ में शेयर करते हैं l उसे ही ब्लॉगिंग कहा जाता है l


ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या करना होगा

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आप के पास किस चीज का नॉलेज है l जिस चीज का भी आपको अच्छा नॉलेज है l आप उतनी ही अच्छी तरह से दूसरों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं क्योंकि आपको जिस चीज में रुचि होगी जिस चीज की जानकारी होगी आप इतने बेहतरीन ढंग से वह जानकारी दूसरों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे l

इसके अलावा आप रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली जरूरतें एवं बदलाव के बारे में भी आप लोगों से इसके बारे में शेयर कर सकते हैं l अक्सर इंटरनेट में कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं अगर यदि  किसी के द्वारा सर्च किया गया कंटेंट आपके कंटेंट से मैच खाता होगा तो सर्च इंजन आपके पोस्ट को भी उस व्यक्ति के सामने रख देगा l 

जब कभी भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करता है l जो वह सर्च करता उस से रिलेटेड काफी सारी पोस्ट वह व्यक्ति देखता है l उन पोस्ट के बीच में आपका भी पोस्ट होता है आपका नॉलेज भी उसके साथ में शेयर हो जाता है l जिसका लाभ आप कभी मिलता है l

Blog शुरू करने के लिए यह सबसे खास बात थी जो मैंने आपसे  बताया है lआपके पास में जिस जिसका नॉलेज है आप उसे अलग-अलग Blog वेबसाइट के अनुसार कांटेक्ट लिखकर उसे पोस्ट कर सकते हैं l


ब्लॉग  में कितना इन्वेस्टमेंट होता है 

डिपेंड करता है कि आप किस चीज पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं l यानी  कंटेंट लिखने में किस गैजेट का इस्तेमाल करते हैं lआपके पास जो पर्सनल मोबाइल है उसका या फिर उसके लिए कुछ नया मोबाइल लेते हैं या फिर लैपटॉप ,अच्छा सा पीस लेते हैं l बस इतना ही इसमें इन्वेस्टमेंट होता है जो आपकी इच्छा अनुसार होता है l इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती l और सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन मतलब डाटा चार्ज या ब्रॉडबैंड है तो उसका मंथली इंटरनेट चार्ज आता है इसके अलावा कोई और खर्चा नहीं आता l यदि आप अपने मोबाइल से ही Bloging करते हैं और किसी के भी मोबाइल से हॉटस्पॉट क्या किसी दूसरे का वाईफाई कमाल करते हैं तो आपका तो आपका ब्लॉगिंग चार्ज पूरी तरह से शुरू हो जाता है आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं l


ब्लॉग  टॉपिक 

ब्लॉग टॉपिक कि अगर यदि मैं बात करूं तो यह अनलिमिटेड है l आपको हजारों लाखों टॉपिक मिल जाएंगे जिस पर आप ब्लॉग लिख सकते हैं l हर रोज हजारों में टॉपिक आते हैं और उन पर ब्लॉक लिखा जाता है l वह किसी भी कैटेगरी के हो सकते हैं आपको चयन करना है आपके पास में सबसे अच्छी नॉलेज किस कैटेगरी केअंदर है आप उस बारे में ही ब्लॉग लिखें  जिस बारे में आपको ज्यादा जानकारी है l 

आप जिस टॉपिक में ज्यादा से ज्यादा जानकारी अधिक शब्दों में दे सकते हैं जोकि ब्लॉगिंग में काफी फायदेमंद साबित होता है l ब्लॉक में आप जितने ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल करते हैं आपका ब्लॉग इतनी जल्दी ग्रो करता है और ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के चांस उतनी ही ज्यादा बढ़ जाते हैं l 

टॉपिक की बात करूं तो काफी सारे टॉपिक्स हैं मैं यहां पर उन का नाम उन सब का नाम तो नहीं बता सकता लेकिन कुछ कैटेगरी हैं जैसे :-

👉हेल्थ 

👉फाइनेंस

👉 एजुकेशन 

👉 पॉलिटिक्स

👉  कुकिंग 

👉 ट्रैवल 

👉 गैजेट रिव्यू 

👉 अपकमिंग गैजेट 

👉 अपकमिंग मूवी 

👉 सोंग्स 

👉 पर्सनालिटी डेवलपमेंट 

👉 मोटिवेशन 

ऐसी काफी सारे टॉपिक्स हैं जिस  पर आपकी अच्छी पकड़ हो आप उस पर Blog लिख सकते हैं l


ब्लॉग  कैसे लिखते हैं 

डिपेंड करता है कि आप ब्लॉक इस लैंग्वेज पर लिखना चाहते हैं और जैसे आप किसी नोटबुक पर कलम से कहानी या कोई चीज लिखते हैं ठीक उसी प्रकार आपको Blog भी लिखने होते हैं l फर्क सिर्फ और सिर्फ इतना है आप नोटबुक पर कलम से लिखा करते हैं और Blog को डिजिटल तरीके से यानी कि मोबाइल या लैपटॉप इन के माध्यम से ऑपरेट किया जाता है लिखा जाता है l

ब्लॉग लिखने के लिए आप कीबोर्ड टाइपिंग की सहायता ले सकते हैं मोबाइल कीबोर्ड  की सहायता ले सकते हैं लेजर कीबोर्ड की सहायता ले सकते हैं l 


मैं कैसे ब्लॉक लिखता हूं 

 मैं बेस्ट तरीका अगर यदि आपको बताऊं जिससे मैं ब्लॉगिंग करता हूं l  मुझे टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती l पहले तो मैं कीबोर्ड से टाइप करके ब्लॉक किया Blog लिखा करता था l उसके कुछ समय के बाद मैंने इंग्लिश टू हिंदी टाइपिंग App अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लिया और किसी भी मैसेंजर (जैसे - व्हाट्सएप मैसेंजर ) का इस्तेमाल करके मैं बोलकर हिंदी में टाइप कर लिया करता था फिर whatsapp web की मदद से व्हाट्सएप ओपन किया करता था l और कॉपी पेस्ट कर लिया करता था l

फिर मैंने कुछ और अपडेट किया और उसके बाद मैंने Google Docs पर बोलकर टाइप करना स्टार्ट किया मैं यहीं पर नहीं रुका  उसके बाद फिर मैंने गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल किया और आज भी मैं गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करता हूं l जिसकी सहायता से मैं बोलकर ऑनलाइन हिंदी में टाइप कर लेता हूं जिससे कि मेरा समय भी बचता है मुझे ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती l आपको  इन तीनों में से जो भी बेहतर लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं l

गूगल ट्रांसलेट में आप अपनी लैंग्वेज को दूसरे किसी भी लैंग्वेज में कन्वर्ट करके भी Blog लिख सकते हैं यह सबसे अच्छी बात है l लेकिन ग्रामर में कहीं पर थोड़ा सा फर्क देखने के लिए मिलता है l


 ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं

ब्लॉग में आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे - affiliate मार्केटिंग ,गूगल ऐडसेंस ,ऐडसेंस की तरह अन्य दूसरे प्लेटफार्म भी है जोकि मोनेटाइज की सुविधा देते हैं l आप Payed प्रमोशन भी ले सकते हैं l आप अपने प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते हैं l आप लोकल किसी शॉप का बैनर ऐड लगा कर भी ब्लॉक से पैसा कमा सकते हैं l 

लेकिन ऐसा नहीं है कि आपने ब्लॉक बनाया और आप इन सभी के माध्यम से पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे इसकी भी कोई सीमा होती है जैसे कि गूगल ऐडसेंस के लिए उसकी टर्म एंड कंडीशन दायरे पर के अंदर आने पर ही आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलता है l इसी प्रकार से सभी नेटवर्क जिनका एडवर्टाइजमेंट आप अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं उन सभी की टर्मन कंडीशन के अनुसार आपको खरा उतरना होगा तभी आपको एडवर्टाइजमेंट मिलने स्टार्ट होंगे और आपका चैनल मोनेटाइज होगा l सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप affiliate मार्केटिंग ज्वाइन करें और वहां से प्रोडक्ट की लिंक अपने हर पोस्ट पर शेयर करें जिससे कि कोई भी व्यक्ति अगर यदि उसे खरीदता है तो कुछ कमीशन आपको मिल जाता है l मैं भी ऐसा ही करता हूं l

एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जो भी कंटेंट लिखते हैं वह है कॉपी किया ना हो यानी कि आपने किसी दूसरे की वेबसाइट से कॉपी करके अपनी साइड में पोस्ट ना किया हो ऐसा करने पर आपका ब्लॉग तो बना रहेगा लेकिन आपको ऐडसेंस अप्रूवल कभी नहीं मिल पाएगा l Google Adsense कि कुछ टर्म एंड कंडीशन होती हैं l आपको सिर्फ और सिर्फ यूनिक कंटेंट ही लिखना है जोकि पूरी तरह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा लिखे गए कंटेंट से मैच ना खाता हो l15 से 20 % तक यह लीगल है  ऐडसेंस के नियम के अनुसार l अगर यदि आप इससे अधिक कंटेंट किसी का चुराते हैं कॉपी करते हैं l तो आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा l

आप जिस टॉपिक पर की ब्लॉग लिख रहे हो उसी से रिलेटेड आप 3-4 अन्य Blog पढ़ें और उन सभी का मिश्रण मिलाकर एक अनोखा कंटेंट तैयार करें l और उसे ही आप अपने ब्लॉग पर लिखें यह पूरी तरह से यूनिक माना जाएगा l


 ब्लॉग का अकाउंट कैसे बनाते हैं 

अगर यदि आप ब्लॉगर में ब्लॉग  लिखने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको ब्लॉगर अकाउंट बनाना होगा ब्लॉगर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास में Gmail का अकाउंट होना जरूरी है l अगर यदि आपके पास में Gmail अकाउंट है तो आप आसानी से ब्लॉगर ओपन करके Blog अकाउंट बना सकते हैं lऔर आपका जो भी कंटेंट है आप उस पर Blog रेडी कर सकते हैंl

 चलिए जानते हैं ब्लॉग कैसे Create करते हैं

1) Gmail आईडी ना होने पर आप Gmail अकाउंट बना लीजिए l

2) आपको सीधे ब्लॉगर वेबसाइट पर चले जाना है उसके लिए आप गूगल ओपन कीजिए गूगल ऐप         पर जाइए और ब्लॉगर को  क्लिक कीजिए जिससे कि ब्लॉगर ओपन हो जाएगा l नीचे  दिखाया       गया है l 👇



3)   अब आपको भाई और ऊपर मेनू पर क्लिक करने के बाद आपको New Blog पर क्लिक               करना है l नीचे  दिखाया गया है l 👇



4) आप अपनी वेबसाइट का जो भी नाम रखना चाहते हैं वह यहां पर टाइप करें और नीचे उसकी           एबिलिटी देखें वह नाम मौजूद है या नहीं lआपको यूनिक नाम रखना है जो कि किसी और ने ना         रखा हो उसके बाद Save पर क्लिक करें l




5) New Post पर क्लिक करना है और अपना कांटे
 टाइप करना है जो कि देखने में थोड़ा सा             अच्छा हो उसका इच्छा डेकोरेट कर के  लिखें और पब्लिश कर दें l



6) Post -  यहां आपके द्वारा लिखे गए सभी पोस्ट आप देख सकते हैं l उसमें सुधार भी कर सकते                    हैं l

   Stats- यहां आप अपने ब्लॉक की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपका पोस्ट कितने बार                  देखा गया l आपके पोस्ट की रैंकिंग क्या है l कौन से पोस्ट देखे गए हैं कितने बार देखे गए                इन सभी की जानकारी आपको यहां से प्राप्त हो जाएगी l

Comments- यहां पर आप विज़िटर्स  के कमेंट देख सकते हैं पढ़ सकते हैं lऔर उनका रिप्लाई भी                      यहां से दे सकते हैं l

Pages-  आप अपने ब्लॉग के लिए कोई भी Page अगर यदि तैयार करना चाहते हैं बनाना चाहते                  हैं l Page में जाकर आप आसानी से ब्लॉग के लिए पेज बना सकते हैं l इसके ऊपर मैंने                 अलग से वीडियो बनाया है आप चैनल पर जाकर जरूर देखें l

Layout- यहां पर आपने अपने ब्लॉग के लिए जो भी थी का चयन करके रखा हुआ है उसी थीम्स के               अनुसार यहां पर वेबसाइट सेटअप की पूरी सेटिंग्स होती है l जहाँ पर आपको कौन सा                   पोस्ट कहां रखना है l किस जगह दिखाना है l एडवर्टाइजमेंट कहां लगाना है l सोशल                     मीडिया आइकंस कहां लगाने हैं l कमेंट और सब्सक्राइब किस जगह दिखाना हैं l इन सभी               को लेआउट पर दिया जाता है l यूं समझ लीजिए लेआउट पर आपकी पूरी वेबसाइट                       डिजाइन की जाती है l

Theme- यहां पर आप अपनी वेबसाइट की थीम को बदल सकते हैं lअगर यदि आपसे कोडिंग                     आती है तो कोडिंग के जरिए आप अपनी वेबसाइट का डिजाइन बना सकते हैं या तो आप                रेडीमेड टेंपलेट का इस्तेमाल करके यहां से उसे अपलोड करें l और वेबसाइट को नया                    लुक दे सकते हैं l इसके लिए मैंने अलग से वीडियो बनाया हुआ है चैनल पर जाकर जरूर                देखें l

Settings- आपके ब्लॉग की पूरी सेटिंग यहां से आप मैनेज कर सकते हैं l कुछ सेटिंग ऐसी हैं जिन्हें                    करना आपके लिए अनिवार्य है अगर यदि आप अपने वेबसाइट को गूगल पर रैंक                          कराना चाहते हैं तो इसके लिए भी मैंने वीडियो बनाकर रखा हुआ है आप चैनल                            पर देख सकते हैं l               

View Blog- आपने अपने ब्लॉग की जो भी डिजाइन की है और जो भी पोस्ट उस पर डाले हैं वह                        दिखने में कैसा है उसका लुक कैसा है l उसे देखने के लिए आप View Blog पर                          क्लिक कर सकते हैं l और अपने बनाए हुए Blog को देख सकते हैं और पोस्ट भी                          पढ़ सकते हैं l




यह थी Blog के बारे में पूरी जानकारी आप Blog कैसे बना सकते हैं कैसे लिख सकते हैं और उसकेअलावा कई सारी जानकारी जो आपने आज हासिल की l




अधिक जानकारी और सहायता के लिए वीडियो ज़रूर देखें🔻🔻





  • उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो या परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें धन्यवाद...

      अगर आप हमारे इस चेनल मे नए है या आप ऐसी न्यूज़ और देखना चाहते हैं तो कृपया इस चेनल को Follow , Subcribe करें और इसे facebook ,whatsup , सभी मे share करें. जिससे दूसरे भी लाभ उठा सकें

      और हमारेYoutubebचेनल ImranGuru , techguru4you 
      और DigitalSamadhan को भी Subscribe करना न भूलें . क्यों कि हम आपको वीडियो के मध्यम से और भी जानकारी देते रहते हैं.
    blogging blog youtube seo,blogger,blogging tips and tricks,blogging tips and tricks for beginners,blogging tips in hindi,youtube tips,youtube tips and tricks in hindi,youtube tips for beginners,website design,website design in hindi,blogger templates,imran guru,imran guru tips,imran guru blogging tips,blogger tutorial,how to start a blog,blog kaise banaye,blog ki poori jankari,blog ki puri jankari,blog in hindi,free me blog website kaise banaye,

    Post a Comment

    0 Comments